यूपी में पंचायत का बेतुके आदेश रुकने का नाम नहीं ले रहा, जहां दो दिन पहले सहारनपुर में भरी पंचायत में युवक को महिला के हाथों से जबरदस्ती पेशाब पिलाया गया था, जिसके बाद युवक ने जहर पी लिया था । अभी युवक ठीक नहीं हुआ, जब तक एक और बेतुका पंचायत ने जारी कर दिया। जहां प्रेम प्रसंग और छेड़छाड़ का मामला था, जिसमें एक महिला ने युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया, जिसके बाद पंचायत बैठी और भारी पंचायत में युवक को जूतों की माला पहनाई गई। इतना ही नहीं पचायत ने युवक के सिर पर उस्तरा चलवाकर उसके बाल काटवा दिए, पंचायत का जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसने युवक पर 10 हजार का अर्थदण्ड भी लगा दिया। इस घटना के बाद सवाल यब खड़ा होता है, कि आखिर पंचायत को किसी को ऐसी सजा देने का अधिकार किसने दिया। जब कानून किसी को ऐसी सजा देने की इजाजत नहीं देता, वह काम चंद लोगों की पंचायत बेतुके आदेश देकर कर रही है।