महिला दिवस पर गोरखपुर की खाकीवर्दी वालों ने एक पाठशाला का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं और छात्राओं में जोश भरने का काम किया है, उन्हें विस्म परिस्थियों में कैसे अपने आपको सुरक्षित रखना है, जिसमें जिले के तमाम समाजसेवी और अलग अलग स्कुलो कालेजो की शिक्षिका और छात्र मौजूद रहे, वैसे तो महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम योजनाएं और नियम कानून बनाए गए है, लेकिन ये नियम और योजनाएं जमीनी हकीकत में रूप नहीं ले पाती। इस कार्यक्रम के जरिए कुछ पल महिलाओं को सुरक्षा और उन्हें आत्मनिर्भर तो बना दिया गया, लेकिन क्या ये सुरक्षा और आत्मनिर्भरता आगे भी रहेगी, ये कोई नहीं कह सकता, क्योकि यही खाकी अगले पल इन्हें कितना सुरक्षा प्रदान करेगी ये एक बड़ा सवाल है |