गोरखपुर में होने वाले उप लोकसभा चुनाव में जीत के लीए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कसते हुए चुनाव प्रचार तेज कर दिए है, 11 मार्च को यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, इस समय हर पार्टी का सिर्फ एक उद्देश्य है कि वो गोरखपुर में चुनाव जीतना, इस जीत के लिए जहां पार्टियां मंदिर-मंदिर जाकर जीत की प्रार्थना कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर अपनी विपक्षीय पार्टियों को आडे हाथों लेने से भी नहीं चुक रहे। गोरखपुर में प्रचार करने आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार सहित सीएम योगी पर जमकर हमला बोला, अखिलेश ने कहा कि हमने तो बच्चों को लैपटॉप दिया, और योगी आदित्यनाथ ने हमें साँप और छछूंदर बना दिया। इसके साथ ही उन्होने यह भी कहा कि, बीजेपी के लोग ने हमारी माताओं बहनों की मिल रही पेंशन छीन ली गई थी, सपा की सरकार आने पर हम सभी को फिर से पेंशन देंगे, 2022 में हम समाजवादी पेंशन 2000 रुपए महीना देने का काम करेंगें ।