भारत क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर सात साल बाद IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करते नजर आंएगे, वैसे गौतम 2010 में भी दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान रह चुके हैं। बुधवार को हुए दिल्ली के एक कार्यक्रम में इसकी घोषणी की गई, इस टीम के लिए 2008, 2009 और 2010 में भी गंभीर का बल्ला चला और वो 2008 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, गंभीर ने 2008 में 534 रन बनाए थे। गंभीर ने इससे पहले कोलकता नाइटराइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं गंभीर की कप्तानी में कोलकता नाइटराइडर्स 2012 और 2014 में चैम्पियन बनी।