अखिलेश यादव ने आज जम कर योगी पर निशाना साधा, अखिलेश ने योगी के सांप और छछुनर वाले ब्यान को आंडे हाथो लेते हुए निशाना साधा, अखिलेश ने कहा, कि हमने तो लैपटॉप दिया, और इन्होनें हमें साँप और छछूंदर बना दिया, 11 मार्च को यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, यही कारण है कि सभी पार्टियां अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए जोरदार प्रचार करने में लगी हुई हैं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पार्टी के प्रचार अभियान को तेज करने के लिए आज गोरखपुर पहुंचे हुए हैं,
जहाँ पर जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार सहित सीएम योगी पर जमकर हमला बोला, गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला, अखिलेश ने कहा कि यहाँ आने के लिए सभी को धन्यवाद, आपसे उम्मीद है कि आप लोग प्रवीण निषाद जी को जिताओगे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस उपचुनाव के नतीजों से पूरे देश में एक संदेश जायेगा, उन्होंने कहा कि आशा बहुएँ इंतजार कर रही हैं, कि कब हमारी मदद होगी, हम समाजवादियों ने 100 नंबर दिया इसीलिए कह रहे, कि साइकिल जिताओ और तरक्की पाओ, ये चुनाव मामूली चुनाव नही है, ये सीट बहुत मुश्किल से खाली हुई है, अब आप लोगों को जागना है और ताकत से आगे बढ़ना है,
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग उलझ गए हैं, हमारी माताओं बहनों की मिल रही पेंशन छीन ली गई थी, सपा की सरकार आने पर हम सभी को फिर से पेंशन देंगे, 2022 में हम समाजवादी पेंशन 2000 रुपए महीना देने का काम करेंगें, उन्होंने कहा कि किसी थाने में यादव हो तो हमारा रिश्तेदार हैं, अब किसके रिश्तेदार हैं, आपको गरीबों की चिंता है, तो बताओ कैसे ऑक्सीजन ना मिलने से बच्चों की जान चली गई, बिजली हमने बनाई, ट्राँसफार्मर बनाएँ, सीएम योगी के बयान पर अखिलेश ने कहा कि आप कहते हो की हम हिन्दू है, तो आप बताओ कि हम कौन हैं, अखिलेश ने कहा कि बताओ, हमने लैपटॉप नही दिया क्या, हमने एम्बुलेंश नहीं दिया क्या, और इन लोगों ने तो हमें साँप और छछूंदर बना दिया |