मुज़फ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित विधुत विभाग के ऑफिस से मंगलवार को एंटी क्रप्शन मेरठ की टीम ने छापेमारी की, एंटी क्रपशन टीम ने छापेमारी के दौरान एक लिपिक को रंगे हाथों 22 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एंटी क्रप्शन के अधिकारियों ने खतौली कोतवाली में रिश्वतखोर बाबू खिलाफ मुकदमा दर्ज करा के उसे अपने साथ मेरठ ले गई । जहां आरोपी को गुरुवार को मेरठ कोर्ट में पेश किया जायेगा। दरअसल मुज़फ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र के निवासी महाराज ने मेरठ एंटी क्रॉप्शन को शिकायत मिली थी कि, खतौली के विधुत विभाग में तैनात लिपिक (बाबू )आंनदपाल मीटर में ओवर लोड की एवज में 22 हज़ार रुपयों की माँग कर रहा है। एक युवक का आरोप है कि उससे लिपिक इस मामले में पहले भी 15 हज़ार रूपये ले चुका हैं। एंटी क्रॉप्शन के इंस्पेक्टर जे.के तोमर ने बताया कि खतौली कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर गुरुवार को मेरठ न्यायालय में पेश किया जायेगा।