एएमयू में बुधवार को हुए दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रपति महामहीम रामनाथ कोविंद पहुंचे, उनका काफिला 11 बजकर 8 मिनट पर एएमयू पहुंचा। काफिला एएमयू के बाबे सैयद गेट से अंदर गया। महामहिम कोविंद पहले एएमयू के गेस्ट हाउस गए, जहां से वो ठीक 11 बजकर 30 मिनट पर समारोह स्थल के लिए रवाना हुए । सुरक्षा के मध्यनजर जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी, एएमयू में प्रवेश करने के सभी प्रवेश द्वार पर पुलिस का कड़ा पहरा था। किसी व्यक्ति और छात्र को बिना पास व परिचय पत्र के बेरिकेडिंग में प्रवेश नहीं करने दिया गया। तो वहीं अलीगढ़ सांसद राष्ट्रपति के काफिले के साथ एएमयू बाबे सैयद गेट आए, गाड़ी को बाबे सैयद गेट के बाहर खड़ा कर एएमयू गेस्ट हाउस तक गए, और थोड़ी देर बाद लौट आए। सांसद सतीश गौतम से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका किसी ने कोई विरोध नहीं किया है, वापस लौटकर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आ रहे हैं उनकी व्यवस्था देखनी है। आपको बता दें राजस्थान के राज्यपाल और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह(बाबू जी) की नातिन पूर्णिमा की शादी बुधवार को होनी है। इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई वीआईपी के आने का कार्यक्रम है, इसलिए पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है। शहर के सभी प्रमुख चौराहों और सड़कों पर पुलिस तैनात है।