देहरादून दिल्ली नेशनल हाइवे का निर्माण कार्य कर रही संस्था एरा के करीब डेढ़ सौ कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं, आर्थिक कमजोरी से गुजर रही देश की बड़ी कम्पनियों में शामिल एरा के कर्मचारियों की सेलरी न मिलने से कंपनी को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं कर्मचारियों ने बताया कि हालात इतने बिगड़े है कि, हमारी कही पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है हमारी सैलरी से पीएफ तो काटा गया, लेकिन कम्पनी प्रबंधन ने जमा नहीं कराया । ऐसी स्थिति में हमे रोटी तक कि समस्या आ खड़ी हो गई है। और न ही पिछले छः सात महीनों से सैलरी का भुगतान भी नहीं हुआ हैं, ऐसी स्थिति में हम क्या करे हमे यही नहीं समझ आ रहा। इसलिए हम सब यही बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, और इस मामले में हमने डीएम और एसएसपी को ज्ञापन सौप दिया है।