You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > यूपी: अलीगढ़ में सात मार्च होने जा रहा एतिहासिक

यूपी: अलीगढ़ में सात मार्च होने जा रहा एतिहासिक

Share This:

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सात मार्च को होने वाले 65वें दीक्षांत समारोह और राजस्थान के राज्यपाल और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की नातिन की शादी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर अलीगढ़ प्रशासन से लेकर एएमयू तैयारियों में जुटा हुआ है, जिसको लेकर रिहर्सल भी किया गया, रामनाथ कोविंद के आवगमन के मध्यनजर दस हैलीपेड बनाए गए हैं। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, सबसे ज्यादा जोर पंडाल पर दिया जा रहा है, सुरक्षा को देखते हुए मंच का लंबाई में साइज बढ़ाया गया है। पहले यह 40 फुट था, जिसे अब 48 फुट कर दिया गया है। आग से बचाव के लिए पूरे पंडाल पर फायर प्रूफ स्प्रे किया जाएगा। 20 आपात गेट भी बनाए जा रहे हैं। आपको बतादें अलीगढ़ में सात मार्च का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि इस तारीख को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ-साथ कई प्रदेश के मुख्यमंत्री, कई राज्यपाल, और मंत्री शामिल रहेंगे, इतना ही नहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अलीगढ़ में सात मार्च को शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Top