सीरिया में चल रही भीषण हिंसा में मासूम बच्चों और महिलाओं को निशाना बनाए जाने के खिलाफ कानपुर शहर के व्यापारियों और तमाम सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए व्यापारियों ने भारत सरकार से सीरीया के साथ व्यापारिक संबंध खत्म किये जाने की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई में सैकड़ों मासूमों का कत्ल किया जा रहा है सीरिया में विद्रोहियों के खात्मे के नाम पर कई इलाकों में बमबारी की जा रही जिसमें तमाम निर्दोष भी उसकी चपेट में आ रहे है उन्होंने कहा कि तमाम देश इस कांड पर चुप्पी साधे हुए है।