मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग गावं में उस समय हडकम्पं मच गया, जब गांव में गेहूँ के खेत में 50 वर्षीय शख्स का शव दिखाई पड़ा, शव को देखकर आनन फानन में गांव के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । शव की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचकर जाँच में जुट गए । शव की शिनाख्त स्थानीय बाजार के कस्बे में पान बिक्रेता बिजयलाल चौरसिया के रुप में हुई है ।इस मामले में परिवार वालों ने दोनों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करा दिया है । मृतक के बेटे अजय ने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर पिताजी ने हमेचन्द और मनीष 9 लाख रुपया दिए थे, लेकिन इन दोनों ने फर्जी नौकरी लगवाने के लिए कहा तो हमने मना कर दिया और जो रकम दिया गया था उसकी माँग करने लगे, तब इन लोगों ने पिताजी को जान से मारने की धमकी दी थी।