You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अपने संसदीय क्षेत्र को नए स्टेशन की सौगात दी

रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अपने संसदीय क्षेत्र को नए स्टेशन की सौगात दी

Share This:

फतेहपुर, रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अपने संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में रविवार को नए स्टेशन की सौगात दी। भारी भीड़ के बीच विकास पुरूष केंद्रीय रेल राज्य और संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने फतेहपुर-अटवा हाल्ट का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि छपरा-औंड़िहार रेलखण्ड पर गाजीपुर सिटी-शाहबाज कुली स्टेशनों के मध्य नये हॉल्ट स्टेशन फतेहपुर-अटवा स्टेशन से इसके आसपास के गावों का रेल प्रणाली से सीधा जुड़ाव होगा, तथा यहां के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी। श्री मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की जमकर सराहना की। पूर्वी यूपी की रेल परियोजनाओं, दोहरीकरण, विधुतीकरण को उन्होंने मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि ताड़ीघाट रेल परियोजना के 2019 में पूरा हो जाने पर रेल कनेक्टिविटी से और विकास पूरे पूर्वांचल का होगा। सड़क परियोजना के भी जल्द पूरा होने की बात श्री मनोज़ सिन्हा ने कही। विधायक वीरेन्द्र सिंह यादव, सदस्य विधान परिषद केदार नाथ सिंह, सदस्य विधान परिषद चेतनारायण सिंह, सदस्य विधान परिषद विशाल सिंह, सदस्य विधान परिषद विजय यादव इस अवसर पर मौजूद  रहे । रेलवे के तमाम अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे। उल्लेखनीय हैं कि विकास पुरूष मनोज़ सिन्हा के निर्देश पर तेजी से इस हाल्ट का निर्माण किया गया ताकि जनमानस को सहूलियत मिल सकें।

फतेहपुर अटवा हॉल्ट का निर्माण में 58.67 लाख की अनुमानित लागत से किया गया है। स्टेशन पर 225/7.5 मीटर लम्बा मीडियम लेबल का प्लेटफार्म बनाया गया है, जिसकी सतह सीमेण्ट कंक्रीट की है।

यात्रियों की सुविधा के लिये टिकट बुकिंग कार्यालय के साथ ही यात्री सुविधा से जुड़े अन्य व्यवस्था भी इस स्टेशन पर किये गए है। शुरूआती समय में इस स्टेशन पर तीन जोड़ी सवारी गाड़ियों का ठहराव प्रदान किया गया है।

Leave a Reply

Top