मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के पेंठ बाज़ार में गत रात्री हुए अग्नि काण्ड जिस में 5 व्यापारियों के रोज़ी रोटी उजड़ गयी लाखो रूपये का आर्थिक नुकसान तो हुआ ही साथ ही विद्युत विभाग को भी लाखों रूपये की क्षति झेलनी पड़ी है । इस अग्नि काण्ड के विषय में पीड़ितों वा क्षेत्रिय व्यपारियो के आरोप है, कि जिस स्थान पर चमन गारमेंट्स की दूकान है, उस के पीछे अवैध खोखो का निर्माण किया जा रहा था और निर्माण का ठेका पांडे नामक ठेकेदार लक्की सेठी संजय आशु आदि द्वारा दिया गया था उक्त तीनों लोग लोहे के ऐंगल टीन आदि से अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहे थे निर्माण के लिए वेल्डिंग मशीन का इस्तेमाल हो रहा था । वेल्डिंग के दौरान उठी चिंगारिया चमन गारमेंट्स विरमानी फोटवीयर आदि में गिरी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आस पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया ।सूचना पा कर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और बामुश्किल आग पर काबू पाया। अवैध कब्जे और निर्माण के सम्बन्ध में क्षेत्रिय लोगो का कहना है, कि होली से दो दिन पहले भी इसी स्थान पर आरोपी द्वारा अवैध कब्जे और निर्माण किया जा रहा था जिस को लेकर चावला स्टोर गुलाटी ऐंड कम्पनों आदि के मालिकों के विरोध के कारण तनाव हो गया और मौके पर पहुंची डायल 100 लालकुर्ती पुलिस ने काम रुकवा दिया था । आरोपित है कि लालकुर्ती क्षेत्र के दो भाजपा नेताओं की शह पर लक्की सेठी ने अवैध कब्जे और निर्माण का ज़िम्मा लिया था जिस की एवज में संजय विरमानी से केंट बोर्ड मेरठ क्षेत्रीय पुलिस और ठेकेदार के नाम पर लाखों रूपये तो वसूले ही थे साथ ही उन के खर्चे पर अपना एक खोखा भी डालने की बात कर कार्य कराया जा रहा था। यदि कैंट बोर्ड पुलिस प्रशासन इन भाजपा नेताओं के दबाव में उक्त अवैध कब्जे और निर्माण को पहले ही रुकवा देती तो आधा दर्जन परिवारों की रोज़ी न उजड़ती।