यूपी के बलिया जनपद के गोपाल जी महाविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ किया गया, इस कार्यक्रम का शुभारंभ नागपुर विश्वविद्यालय के कुलपति और मुख्य अतिथि प्रो. गौरी शंकर पाराशर ने दीप प्रज्वलित कर किया ।”राष्ट्रीयता और शिक्षा में चुनौतियां और अवसर ” विषय पर आयोजित सेमीनार में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर परासर ने कहा कि, शिक्षा जीवन की अमूल्य धरोहर है। इसे हमें गहनता से अध्ययन करना चाहिए। हम शिक्षा में वह अवसर पैदा करें जो देश के निर्माण में सहायक हो।