कानपुर के महाराजपुर स्थित सरसौल रेलवे स्टेशन क्रासिंग के पास उस समय अफ़रा-तफ़री मच गई जब क्रासिंग बन्द होने की वजह से खड़ी सीएनजी बस अचानक से धू धू कर जलने लगी। दरअसल बस तहसील मुख्यालय नरवल नौगवा से सवारियां लेकर रामादेवी जा रही थी। हादसे के वक़्त बस में लगभग 35 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि तार में शॉर्टसर्किट से उठी चिंगारी गैस के संपर्क में आ गई, जिसके चलते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया, और थोड़ी ही देर में पूरी बस जलकर खाक हो गई। सवारियों समेत ड्राइवर और क्लीनर ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग बुझाई।