गोरखपुर उपचुनाव को लेकर सीएम योगी का दो दिवसीय दौरा आज से शुरू हो गया है, योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर क्लब में अपने प्रत्याशी उपेन्द्र दत्त शुक्ला के लिए वोट की अपील की, इस मौके पर मंच पर सीएम योगी के साथ केन्द्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला, संगठन के नेता, और सांसद कमलेश पासवान, सदर विधायक और मेयर के साथ तमाम बीजेपी नेता मौजूद थे। सभी ने योगी आदित्यनाथ के साथ हुंकार भरते हुए अपने प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की, इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दोनों उप चुनाव को भारी मतों से जितेगी। 2019 में भी 80 की 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत कर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेत्रत्व में एक बार पुनह भारत में सरकार बनाएगी। यूपी सरकार जिस तरह से सरकार चला रही है, आज उसके परिणाम दिखाई दे रहे हैं, समाज के उन तपकों के लिए काम किया जा रहा है, जो विकास से पूरी तरह वंक्षित थे, वो अब गाँव में बिना भेदभाव के विकास की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। और उसी तर्ज पर हमारी प्रदेश की सरकार ने भी प्रदेश में ढेर सारी योजनाओं को आगे बढ़ाया है, और हमें पूरा विशवास है, कि भारतीय जनता पार्टी दोनों उप चुनाव को प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी।