उत्तराखण्ड के रूड़की क्षेत्र में लगातार हो रही कार चोरी की घटनाओं में पुलिस ने बहुत हद तक सफलता हासिल कर अपना फर्ज पूरा कर लिया है, उन्होंने एक कार चोर को गिरफ्तार किया है, जो रूडकी क्षेत्र में कई कारें चोरी कर चुका है यह कार चोर मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और मुजफ्फरनगर में भी इस पर कार चोरी के लगभग बीस मुक़दमे दर्ज हैं जिनके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है इसके अलावा रूडकी कोतवाली और गंगनहर कोतवाली में भी इस कार चोर पर कई मुकदमें दर्ज हैं रूडकी पुलिस ने इस कार चोर को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इसके द्वारा चोरी की गई कारे बरामद करने में पुलिस पूरी तरह असफल साबित हुई है पुलिस ने इस चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसके बाद रूड़की से चोरी हुई कार बरामद करने की आखरी उम्मीद भी खत्म हो गई है हांलाकि पुलिस जल्द ही कारें बरामद करने का दावा कर रही है जिन लोगो की कारें चोरी हुई हैं वो चोरी की घटना के बाद से ही पुलिस के चक्कर काट रहे थे आज भी कार चोर पकडे जाने की सुचना पर वो कोतवाली पहुंचे लेकिन कार बरामद नहीं होने के कारण निराश होकर वापस लौट गए ।