मुज़फ्फरनगर में आने वाली होली को लेकर मुज़फ्फरनगर पुलिस बहुत ही सजग नज़र आ रही है, हर थाने पर मीटिंग का आयोजन कर दोनों समुदाये के लोगो के बीच विश्वास पैदा ही नही किया, अलबत्ता एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने हज़रत मोहम्मद साहब का संदेश भी पम्पलेट के रूप में छपवा कर लोगों मे बंटवा कर एक अच्छा मेसेज देने की कोशिश की है। एसएसपी की इस अनोखी मुहीम की मुस्लिम वर्ग में बड़ी प्रशंशा की जा रही है। वही एसएसपी मुज़फ्फरनगर के अनुसार ये होली का त्यौहार है, होली में कुछ चीजों को लेकर समाज में आपस में झगडे होते हैं साम्प्रदायिक तनाव होते हैं , जो लोग होली नहीं खेलते हैं उनके ऊपर रंग गिर जाने से झगडे की सम्भावना रहती है। होली मुस्लिमो का त्यौहार नहीं है, मुस्लिम भाई होली नहीं खेलते हैं, होली पर मस्जिद , मदरसे ये उनके ऊपर रंग पढ़ जाता है तो यह वाक्या हिन्दू-मुस्लिम का रूप लेकर साम्प्रदायिक तनाव और दंगों की स्थिति आ जाती है, इसको रोकने के लिए मुस्लिम भाइयों से इस पत्र के माध्यम से अपील की है।