फिल्म जगत की हवा हवाई भले ही आज हमारे साथ नहीं लेकिन जब तक दुनिया रहेगी तब तक हवा हवाई यानि की श्रीदेवी लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी, इस समय फिल्म जगत की दुनिया में शोक का समय है हर कोई श्रीदेवी की हुई इस अचानक दुखद मृत्यु का सदमा भुल नहीं पा रहा, श्रीदेवी का जन्म सन् 1965 में तमिलनाडु के शिवकाशी में हुआ था, श्रीदेवी हिन्दी फिल्म जगत की एक जानीमानी अभीनेत्री थी, जिन्होने अपने शांत व्यहवार और अद्भूत अभीनय के दम पर लोगों के दिलों में एक अपनी खास पहचान बनाई थी, आज पुरा देश गम के सागर में डूबा हुआ है। श्रीदेवी ने अपने जीवन में बहुत सी उपलभदिया हासिल की लेकिन कभी अपने अभिनय अपनी कला पर घमंड़ नहीं किया बहुत कम लोगों को यह मालूम है कि श्रीदेवी बचपन में ही फिल्म जगत की दुनिया में अपना कदम रख दिया था, सन् 1970 में उन्होने तमिल की फिल्म मुरगा में चाइल्ड आर्टिसट के रुप में काम कर फिल्मी जगत की दुनिया में अपना कदम रखा । श्रीदेवी ने तमिल और बॉलीवुड फिल्मों में अपने शानदार अभिनय अपना सिक्का जमाया। श्रीदेवी 25 फरवरी को अपने एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शिरकत करने दुबई गई थी, लेकिन रात 12 बजे हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया। और फिल्मों की शानदार अभिनेत्री ने इस दुनिया से रुकसती ले ली। दुबई में श्रीदेवी के साथ उनके पति और छोटी बेटी खुशी मौजूद थी, लेकिन उनकी बड़ी बेटी जनवी अपनी पहली फिल्म धड़क के चलते मुंबई में ही थी। शायद श्रीदेवी के बेटी जानवी को इस बात का अफसोस ताउम्र रहे कि वो अपनी माँ के साथ अन्तिम पलों में नहीं थी।