भारत- भूटान के रिश्ते हमेशा से ही मधुर और खास रहे हैं , भूटान- भारत की दोस्ती के चर्चें पूरे विश्व में हमेशा से होते रहे है । और इसी दोस्ती के रंग को गहरा करने के लिए भूटान के पांचवें राजा जिरेस जिगमे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारत भूटान के 50 वा मित्रता दिवस का पालन किया गया। इस अवसर मे सिमावर्ती क्षेत्र के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहें।तो वहीं भारत के वानर्जीय जुतवास के कासुलर जेनरल पियूस गुप्ता लगायत सिबु चागिया एवं महेन्द्र बानठिया ,डाक्टर आर शर्मा आदीका भी उपस्थित था । भूटान नरेश के जन्मदिन और भारत- भूटान के मित्रता दिवस के उपलक्ष्य में भूटानी सभ्यता मे रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कहा जाता है कि भूटान के साथ भारत की दोस्ती का रिश्ता भूटान के तीसरे महाराजा के शासन काल से चल रहा है । और इस दोस्ती को 50 साल हो चुके हैं ।