You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बलिया खाद्दय सुरक्षा विभाग ने दी मिलावट करने वालों को कड़ी चेतावनी

बलिया खाद्दय सुरक्षा विभाग ने दी मिलावट करने वालों को कड़ी चेतावनी

Share This:

होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए, जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने खाद्द विभाग को  जांच के निर्देश दिये, जिसके तहत खाद्द विभाग ने रोडवेज परिसर पर आने जाने वाली बसों की छानवीन की, रोडवेज परिसर पर छानवीन के दौरान खाद्द विभाग ने रोडवेज परिसर से लगभग 3 क्विंटल खोया व बूंदी बरामद किया, जिसमें विभिन्न नामों से बोरीयां बुक थीं। संबंधित लोगों को सूचना देने के बाद भी 3 घंटे तक सामान को कोई लेने नहीं आया, तो खाद्दय सुरक्षा विभाग द्वारा खोये मावा का नमूना संकलन कर, उसे नाले में डाल कर नष्ट कर दिया गया। नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडे ने जनपद के समस्त दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा,  कि कोई भी  मिलावटी या दूषितखाद्दय पदार्थ की  बिक्री  न करे, नहीं तो पकड़े जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी, और छापामार व प्रवर्तन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।

Leave a Reply

Top