बाल श्रम भारत में गैर कानूनी और दण्डनीय है । क्योंकि बच्चे ही इस देश का भविष्य है । लेकिन जब कानून बनाने वाले ही कानून को तोड़ने लग जाए तो क्या कहा जा सकता है । हरिद्वार पुलिस ने एक महिला जज के खिलाफ हाई कोर्ट के आदेश पर अपना सिकंजा कस दिया है । पुलिस ने आरोपी महिला जज दीपाली शर्मा के खिलाफ बच्ची से मारपीट करने बंधक बनाने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें 29 जनवरी को हाई कोर्ट से जारी विशेष आदेश के बाद जिला जज हरिद्वार और एसएसपी ने महिला जज दीपाली शर्मा के रोशनाबाद स्थित आवास पर छापेमारी की थी । जिसमें एक नाबालिग बच्ची बुरी तरह से घायल अवस्था में बरामद की गई थी । इस मामले में हाईकोर्ट में तत्काल महिला जज दीपाली शर्मा को सस्पेंड कर दूसरे जिले से अटेच कर दिया था । इस मामले में एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही एएसपी इस मामले की जांच कर आगे की रिपोर्ट देंगी।