You are here
Home > राज्य > कानपुर-अनुराधा नक्षत्र में आठ मार्च को शुरु होगा गंगा होली महोत्सव

कानपुर-अनुराधा नक्षत्र में आठ मार्च को शुरु होगा गंगा होली महोत्सव

Share This:

कानपुर- प्राचीन काल से चली आ रही परम्परा गंगा होली महोत्सव इस बार आठ मार्च को होगा। जिसकी तैयारियों को लेकर हटिया होली महोत्सव कमेटी जुट गई है। इसके चलते कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर इस ऐतिहासिक महोत्सव को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा।
कानपुर हटिया होली महोत्सव कमेटी के तत्वाधान में संयोजक ज्ञानेंद्र विश्नोई की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें महोत्सव में आने वाली समस्याओं को रूबरू कराया गया और महोत्सव को सफल बनाने के लिए अपील भी की गई। क्योंकि कानपुर में हटिया होली मेले तक होली का उल्लास रहता है। होली का मेला आठ मार्च दिन गुरुवार को अनुराधा नक्षत्र में प्राचीन परंपरा के अनुसार होगा। यह मेला आजादी के समय क्रांतिकारियों की याद में मनाया जाता है उस दौरान स्वतंत्रता आंदोलन चरम सीमा पर था।
कहा जाता है कि वर्ष 1942 में ब्रिटिश सरकार के जिलाधिकारी ने होली खेलने पर प्रतिबंध लगाया था। लेकिन हटिया के नवयुवकों ने यह तय किया कि होली हमारा धार्मिक त्योहार है। इसे हम पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाएंगे। हटिया राजन बाबू पार्क में क्षेत्रीय बाबू गुलाबचंद सेठ के नेतृत्व में इकट्ठा हुए, और तिरंगा फहराकर होली का त्योहार मनाया।

Leave a Reply

Top