आयोध्या के राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के विवादों से निजात देने का फार्मूला देने वाले मौलाना सलमान नदवी इस समय विवादों के घेरे में है । एक ओर जहां उन्हे ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ बोर्ड ने निकाल दिया है । वहीं दुसरी ओर उनपर आरोप लग रहे हैं कि उंहोने राम मंदिर की भूमी के एवज में 5 हजार करोड़ और 200 एकड़ जमीन की मांग की है । जिसके चलते मुस्लिम समाज नदवी का विरोध कर रहे है । लेकिन सपा नेता और कांग्रेस के पूर्व विधायक नदवी के पक्ष में है । और उनका मानना है कि नदवी एक सीधे साधे इंसान है उन्हे फसाया जा रहा है । क्योंकि एक मुस्लिम कभी भी मस्जिद का सौदा नहीं कर सकता । और अगर बाहर ही पैसों से सोदा हो जाता है तो हम मुस्लिम 5 हजार करोड़ की जगह 5 लाख करोड़ रुपए देंगे । और मंदिर बनाने के लिए 200 एकड़ जमीन की जगह 200 हजार एकड़ जमीन देंगे वो वहां से अपना मन्दिर कही ओर बना ले । उनका यह भी कहना है कि नदवी पर लगे इस तरह के झुठे आरोपों से पुरे कोम को काफी ठेस पहुंची हैं ।