You are here
Home > राज्य > मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री को किया सील

मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री को किया सील

Share This:

मुजफ्फरनगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जंगल में छापेमारी करते हुए। गन्ने के खेत के बीच चलाई जा रही अवैध तमंचा फैक्ट्री को धर दबोचा पुलिस ने वारदात की जगह से 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है इसके अलावा दर्जनों बने अधबने तमंचे ,औजार और तमंचे बनाने के उपकरण भी भारी मात्रा में बरामद किए हैं।


दरअसल पूरा मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला का है। जहां पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गांव के जंगल में एक ट्यूबवेल के पास गन्ने के खेत में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। इसी सूचना पर पुलिस ने जंगल की नाकेबंदी कर छापेमारी की जहां से पुलिस ने तमंचे बना रहे दो युवकों शमीम और इदरीश को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। वही मौके से दर्जनों बने अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के तमाम उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस की माने तो पकड़े गए आरोपी पहले भी कई गंभीर मामलों में जेल जा चुके हैं ।

Leave a Reply

Top