मेरठ पुलिस का सिरदर्द बना कुख्यात अपराधी परवेज उर्फ हररु को मुखबिर की सूचना पर मेरठ पुलिस ने आखिरकार अपराधी गिरफ्तार कर ही लिया। पकड़ा गया अपराधी परवेज बड़े शातिर तरीके से हथियार सप्लाई किया करता था। परवेज दूसरे राज्य से हथियार लाकर मेरठ, बागपत, बडौत, कैराना आदि जिलों सहित अलग – अलग राज्यों में बड़ी तादाद में आधुनिक किस्म के हथियार सप्लाई करता था। परवेज एनआईए (नेशनल इनवेश्टीगेशन ऐजेंसी) में कुख्यात वाछिंत अपराधियों की श्रेणी में है साथ ही पंजाब के लुधियाना में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वंय सेवक) की हत्या के मामले में भी एनआईए द्धारा वांछित है।
सदर थाना क्षेत्र के कैन्ट स्टेशन के समीप से मुखबिर की सूचना पर सदर बाजार पुलिस व कैन्ट सीओ सतपाल के नेतृत्व में पुलिस ने एनआईए द्धारा वांछित कुख्यात हथियार तस्कर परवेज उर्फ हररु को गिरफ्तार कर लिया। परवेज पर मेरठ सहित अनेक थानों में नामदज दर्जनों मुकदमें दर्ज है। परवेज पर पंजाब में हुए आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या में प्रयुक्त हुए हथियार के मामले में भी पंजाब में मुकदमा चल रहा है। साथ ही एनआईए द्धारा भी परवेज वाछिंत अपराधियों में था। जिसकी तलाश काफी समय से चल रही थी। लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना पर सदर बाजर पुलिस ने कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर ही लिया।
गिरफ्तार परवेज उर्फ हररु पुत्र खलील मेरठ के सब्जी वाली गली बुढाना गेट थाना कोतवाली का रहने वाला है। मेरठ का होने के कारण परवेज का नेटवर्क मेरठ सहित आस पास के जिलों में नेटवर्क बहुत मजबूत है। परवेज आधुनिक किस्म के हथियार कहाँ – कहाँ सप्लाई करता है व कौन लोग इस गिरोह से जुडे हुए इसकी भी तलाश पुलिस कर रही है।