You are here
Home > राज्य > विवाह समारोह में फायरिंग के दौरान सैनिक की गई जान

विवाह समारोह में फायरिंग के दौरान सैनिक की गई जान

Share This:

कानपुर के चकेरी के श्यामनगर इलाके के माँ पितम्भरा मैरिज लान में हर्ष फायरिंग के दौरान एक आर्मी के जवान की गोली लगने से मौत हो गई । राय बरेली निवासी कुलदीप कुमार आर्मी में जवान है और अम्बाला में तैनात है । 9 फरवरी को वो छुट्टी लेकर घर आया था । कल वो अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए कानपुर आया था । जंहा उसकी ही राइफल से गोली लगने से मौत हो गई । घटना के समय राइफल उसके साथी संजय के पास थी ।


रायबरेली के वैसवारा लालगंज निवासी कुलदीप कुमार ( 29 ) आर्मी में जवान था और इस समय अम्बाला में तैनात था । 9 फरवरी को वो छुट्टी लेकर अपने घर को आया था । कल उनके दोस्त शिव प्रकार सिंह की शादी थी बारात राय बरेली से कानपुर के चकेरी के श्यामनगर स्तिथ माँ पितम्भरा मैरिज लान में आई थी । देर रात जयमाल के बाद कुलदीप को किसी ने फायरिंग के लिए कहा जिस पर कुलदीप ने राइफल लोड कर के अपने साथी संजय को दे दी । अचानक गोली चली और सामने खड़े कुलदीप के सीने में गोली लग गई । गोली लगने से शादी समारोह में अफरातफरी मच गई । आनन फानन में कुलदीप को काशी राम अस्पताल ले जाया गया जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुलदीप के साथी संजय को पूं तांछ के लिए हिरासत में ले लिया है । साथ ही राइफल को अपने कब्जे में ले लिया है । घटना की सूचना पाकर कुलदीप के परिजन भी देर रात कानपुर पहुंच गए । बहन कल्पना का कहना है कि हमे फोन पर जानकारी मिली कि कुलदीप को धोके से गोली लग गई है और उसकी मौत हो गयी है । लेकिन कल्पना का कहना है कि उसके सीने में कैसे गोली लगी ।

Leave a Reply

Top