फाल्गुन मास में आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व है और भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए रात से ही शिवभक्त शिवालयों में पहुंचने शुरू हो गए थे भगवन शंकर की ससुराल और दक्ष नगरी कनखल स्थित दक्ष मंदिर में इस दिन का विशेष महत्व है कहा जाता है की कि फागुन मास की शिवरात्रि पर इस धरा की पहली शादी भगवान शंकर और पार्वती की हुई थी और वह स्थान भगवान शंकर की ससुराल कनखल स्थित दक्ष प्रजापति का मंदिर है सुरक्षा की दृष्टि से शिवरात्रि पर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है, कनखल के दक्ष प्रजापति के इसी मंदिर में बताया जाता है यह मंदिर पूरी दुनिया में दक्षेश्वर महादेव के नाम से विख्यात है।