मुज़फ्फरनगर के रतनपुरी थाने की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर फुलत गाँव में आम के बगीचे में छापेमारी कर तीन हथियार सप्लॉयर को गिरफ़्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 1 राईफल ,1 देशी तमंचा, 3 पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये है। एस पी देहात अजय सहदेव ने जानकारी देते हुए बताया की सुबह रतनपुरी थाना अध्यक्ष को मुखबीर से सूचना मिली थी की फुलत गांव में आम के बाग़ में कुछ बदमाश हथियार की सप्लाई कर रहे है। जिसपर पुलिस ने बाग़ में छापेमारी कर मेरठ के रहने वाले तीन हथियार तस्कर नितीन ,आदित्य और ओमी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया की ये यहां इन हथियारों को बेचने के लिए आये थे। और ये बदमाश आसपास के जनपदों में पिछले लम्बे समय से हथियारों की तस्करी करते आ रहे है । इन बदमाशों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं ।