शिवरात्रि पर्व को लेकर कासगंज जनपद का पुलिस प्रशासन काफी सख्त दिखाई दे रही है। शहर में जगह जगह पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाया गया है और पूरे शहर में पुलिस ने बेरियर लगा दिए है जिससे कोई भी भारी बाहन ओर ई रिक्शा अंदर ना जा सके जिससे कांवड़ ले जाने वाले लोगो को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े। एसपी कासगंज पीयूष श्रीवास्तव का कहना है कि अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी बाहर से मंगाया गया है और जनपद के महत्व पूर्ण मंदिरों को भी चिन्हित कर लिया गया है वही जनता की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गयी है इसके साथ -साथ हमारा यही प्रयास रहेगा कि जनपद में जगह जगह पुलिस फोर्स दिखाई दे और किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घट सके।