You are here
Home > राज्य > गन्ना किसानों ने किया थाने में प्रदर्शन

गन्ना किसानों ने किया थाने में प्रदर्शन

Share This:

मुज़फ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के किसानों ने थाने में गन्ने से भरी टैक्टर ट्रालियां खड़ी कर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। किसानों की माने तो चरथावल क्षेत्र की शुगर मिले किसानों का इंडेट जारी नहीं कर रही है जिसके कारण किसान मील में अपना गन्ना नहीं डाल पा रहे है। जिसको लेकर  भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ो किसानों ने अपने गन्ने से भरी ट्रॉलियां चरथावल थाने ला खड़ी करी और हंगामा करने लगे। सूचना पा कर  मोके पर पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी को किसानो ने अपने साथ थाने में घंटो तक धरने पर बैठाया । जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह यादव ने बताया की इस क्षेत्र की चीनी मिलो द्वारा किसानों को गन्ने की पर्ची ना देने के कारण किसान यहां धरने पर बैठे है। और इनकी समस्या का हल निकालने के लिए चीनी मिलो से बैठकर बात की जाएगी।

Leave a Reply

Top