ऑल इंडिया लीगल एड फोरम के पदाधिकारी आज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने एक पत्रकार वार्ता में सुभाष चंद्र बोस की गुमशुदगी और जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत की वजह की गहन जांच करने की मांग की उन्होंने कहा वर्तमान सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की गुमशुदगी से संबंधित काफी कागजों का खुलासा किया है लेकिन अभी भी मौत की वजह से पर्दा नहीं उठ सका है फोरम के महासचिव जॉयदीप मुखर्जी का कहना है कि अभी एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें फ्रेंच सरकार ने बताया है कि वह 1948 तक जिंदा थे।
फोरम के महासचिव जॉयदीप मुखर्जी का कहना है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अंतिम समय में क्या-क्या हुआ और उनकी मौत कैसे हुई इसकी जांच होनी बहुत जरूरी है वर्तमान सरकार ने इस संबंध में कई सीक्रेट फाइलों का खुलासा किया है लेकिन अभी भी कई ऐसी फाइलें हैं जिनका खुलासा होना जरूरी है उन्होंने कहा कि अभी एक बड़ी बात सामने आई है की फ्रेंच सरकार की खुफिया विभाग ने यह खुलासा किया है कि सुभाष चंद्र बोस 1948 तक जिंदा थे यह बड़ा दस्तावेज है जिस पर जांच होनी जरूरी है।