अलीगढ़ में परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण को आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने अतरौली के तीन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा हेलीकॉप्टर से अलीगढ़ के धनीपुर हवाई पट्टी पर पहुंचे। जहां उनकी आगवानी डीएम और एसएसपी ने की। उप मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए भी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई थी। डिप्टी सीएम के अलीगढ़ पहुंचने के बाद उनका काफिला अतरौली क्षेत्र के गांव तोछी में सोहन लाल इंटर कॉलेज पर पहुंचा। जहां डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कॉलेज के अंदर जाकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, नकल रोकने के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा। CCTV कैमरा को चेक किया और अध्यापकों की उपस्थिति को भी चेक किया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री का काफिला पाली के कुमार सेन इंटर कॉलेज पहुंचा जहां उप मुख्यमंत्री ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और बाद में अतरौली के ही गांव बिजौली में जॉब सिंह इंटर कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद उप मुख्यमंत्री अलीगढ़ से रवाना हो गए। उपमुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण की सूचना लीक होने पर इसकी गाज सहायक सूचना निदेशक पर गिरी है। डीएम ने सहायक सूचना निदेशक के निलंबन की संस्तुति की है। यूपी बोर्ड परीक्षा में 6 लाख परीक्षार्थियों के परीक्षा छोड़ने के मीडिया के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जो लोग पढ़ना नहीं चाहते और उन्हें पढ़ना नहीं आता इसलिए वह परीक्षा छोड़ेंगे ही।