You are here
Home > राज्य > दिव्यांग दुल्हन को मुंह दिखाई में मिला शौचालय

दिव्यांग दुल्हन को मुंह दिखाई में मिला शौचालय

Share This:

गाजीपुर जिले के वीरपुर गाँव की  दुल्हन ससुराल जाने से मना कर दिया क्यों वहां शौचालय नहीं था दरअसल वीरपुर गांव की  रहने वाली राजकुमारी की शादी गाजीपुर के ही जैतपुरा गाँव के रहने वाले सुदामा के साथ तय थी। ये शादी 8 फरवरी को होनी थी पर उससे पहले दुल्हन राजकुमारी के एक कदम ने भारत सरकार की बेहद अहम स्वच्छता मिशन पर ही प्रश्न खड़ा कर दिया।राजकुमारी को जब ये पता चला कि उसकी होने वाली ससुराल में शौचालय नहीं है तो उसने अपनी ससुराल जाने से मना कर दिया और  शर्त रखी कि जबतक मेरी ससुराल में शौचालय नहीं बनेगा तब तक मैं ससुराल नहीं जाउँगी।

राजकुमारी के इस निर्णय के बारे में जिला प्रशासन को  जैसे ही पता चला प्रशासन हरकत में आ गई और तत्काल डीपीआरओ राजकुमारी की होने वाली ससुराल जैतपुरा पहुँचे और वहां माडल शौचालय की बनाया गया फिर इसके बाद  राजकुमारी अपने ससुराल पहुंची जहां खुद डीपीआरओ ने उसे मुंह दिखाई के रूप में मॉडल शौचालय भेंट किया साथ ही जिला प्रशासन द्वारा राजकुमारी की ससुराल जैतपुरा में 60 अन्य शौचालय  बनाने की घोषणा की गई… भारत सरकार के स्वच्छता मिशन कार्यक्रम पर प्रश्नचिन्ह खड़ी करती गाजीपुर जिले के एक छोटे से गाँव वीरपुर की रहने वाली राजकुमारी ने एक ऐसा कदम उठाया जिसकी चर्चा गाजीपुर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही हैं। राजकुमारी जो कि एक दिव्यांग है और बीए द्वीतीय वर्ष की छात्रा है उसकी शादी जनपद के ही जैतपुरा गाँव के सुदामा के साथ तय हुई सुदामा भी एक दिव्यांग है और ग्रेजुएट है।

Leave a Reply

Top