You are here
Home > खेल > विराट के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड गांगुली, सचिन भी पीछे छूटे

विराट के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड गांगुली, सचिन भी पीछे छूटे

Share This:

नई दिल्लीः भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला तीसरे वनडे में भी शानदार तरीके से चला और टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर एक धमाकेदार जीत हासिल की। कैप्टन विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में 34वां वनडे शतक लगा दिया । बताते चले की विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर यह दूसरा शतक है। विराट ने आतिशी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 119 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के भी लगाए। विराट ने अपनी पारी में 159 गेंदों का सामना करते हुए 160 रन बनाए। लेकिन विराट कोहली ने बतौर कप्तान एक ऐसा आंकड़ा छू लिया जो कोई भी भारतीय कप्तान कभी नहीं कर पाया। कप्तान के तौर पर ये विराट का 12वां वनडे शतक था। इससे पहले बतौर कप्तान सौरव गांगुली ने 11 शतक लगाए थे। गांगुली के बाद इस लिस्ट में सचिन और धौनी हैं जिन्होंने 6-6 शतक लगाए हैं. कप्तान के तौर पर तो विराट ने सबसे कम पारियों में ये मकाम हासिल करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान बन चुके है।

Leave a Reply

Top