You are here
Home > राज्य > बारातियों को दिया शगुन के तौर पर एक-एक पौधा

बारातियों को दिया शगुन के तौर पर एक-एक पौधा

Share This:

कांधला थाना क्षेत्र के गांव आल्दी में एक शादी में दुल्हन के पर्यावरण प्रेमियों परिजनों ने एक अनूठी पहल शुरु की। परिजनो ने बारातियों को शगुन के तौर पर दस रुपये व एक-एक पौधा भेंट किया। इस खास मौके पर जहां सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे, वहीं उनका यह प्रयास चर्चा का विषय भी बन गया। गांव आल्दी निवासी युवती तनु की शादी उसके पिता की मौत के बाद ताऊ रमेश चन्द ने मुजफ्फरनगर के गांव सावली निवासी अर्जुन के साथ की गई है। सोमवार को गांव में बारात आई हुई थी। जिसमें करीब सवा सौ बाराती आए हुए थे। शाम के समय बरात विदा होने के समय परिजनों ने बारातियों को शगुन देने की तैयारी की। इस दौरान परिजनों ने करीब डेढ़ सौ पौधे भी मंगवा रखे थे। विदाई के समय परिजनों ने बारातियों को शगुन के तौर पर एक-एक पौधा और दस-दस रुपये भेंट में दिए। बारातियों ने गांव में जाकर पौधे लगाने व उनकी देखभाल का भरोसा दिया है। शादी में अनूठी पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। दुल्हन के ताऊ रमेशचंद ने अनूठे प्रयास के बारे में बताया कि आए दिन हो रहे पेड़-पौधों के कटान से पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। इससे आने वाले समय में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हमें जीने के लिए पौधों की बहुत ही जरूरत है। इस लिए हमने सभी बारातियो को एक एक पौधा व दस रूपये शगुन के तौर पर दिये है। बारातियों ने हमें पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Top