गोरखपुर। जिले में दस अनुदानित मदरसे है लेकिन उनमें किसी में भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। इस वजह से जिले के दसों अनुदानित मदरसे उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, व फाजिल वर्ष 2018 की परीक्षा में परीक्षा केंद्र बनने से महरूम हो सकते है। परिषद ने केंद्र निर्धारण हेतु जो शर्ते लगायी है उनमें परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरा होना भी जरूरी है। ऐसे में सीसीटीवी कैमरा न होने की वजह से अनुदानित मदरसों का इस वर्ष परीक्षा केंद्र बनना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। वर्ष 2017 की परीक्षा में राम जतन यादव इंटरमीडिएट कालेज भटहट को छोड़कर शेष छह परीक्षा केंद्र अनुदानित मदरसे में ही बनाये गए थे। शहर क्षेत्र में 4 व ग्रामीण क्षेत्र में 3 परीक्षा केंद्र बने थे। वर्ष 2016 में 12 परीक्षा केंद्र बने थे। जिसमें एक भी मदरसा नहीं था। बतातें चलें कि इस वर्ष परिषद की परीक्षा मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित है। परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया सुस्त रफ्तार से चल रही है। 10 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि है। परिषद ने परीक्षा केंद्र निर्धारण हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिषद ने एक सप्ताह का समय दिया था जो बीत चुका है लेकिन अभी तक केंद्र का निर्धारण नहीं किया जा सका है। परीक्षा केंद्र निर्धारण हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन होना है। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (सदस्य), उपनिदेशक/अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (सदस्य/सचिव) व जिला विद्यालय निरीक्षक (सदस्य) शामिल है।
-परीक्षा केंद्रों का चयन निम्न में से होना है
1. राजकीय इंटर कालेज
2. अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय
3. अनुदानित मदरसा
4. राजकीय आईटीआई/ राजकीय पालिटेक्निक/ राजकीय महाविद्यालय जैसी संस्थायें
–शासन लगवाये सीसीटीवी कैमरा, हमें कोई आपत्ति नहीं
मदरसा अरबिया मिस्बाहुल उलूम असौजी बाजार के प्रधानाचार्य मंजूर आलम ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के लिए बाजार में पता लगाया तो 12 कैमरे की लागत लगभग 50 हज़ार आ रही है। यह हम मदरसे वालों के बजट के काफी बाहर है। दो बार मदरसा सेंटर बना है, लेकिन नए जाब्ते के बाद सेंटर बनना मुश्किल लग रहा है। सरकार अगर मदद करे तो मदरसे में कैमरा लग सकता है।
मदरसा अनवारूल उलूम गोला बाजार के प्रधानाचार्य मौलाना कुतबुद्दीन ने कहा कि परिषद परीक्षा में पारदर्शिता लाना चाहती है। नकल विहीन परीक्षा का हम खुद स्वागत करते है। अगर मदरसों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया तो जहां भी केंद्र बनेगा परीक्षा दिलवायेंगे। यह हमारी मजबूरी है। इस मदरसे में सीसीटीवी कैमरा नहीं है। न ही इतना संसाधन है कि कैमरा लगवाया जा सके। लिहाजा शासन अगर लगवा दे तो बेहतर है।
मदरसा जियाउल पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ के प्रधानाचार्य मौलाना नूरूज्जमा मिस्बाही ने कहा कि मदरसे में सीसीटीवी कैमरा नहीं है। मदरसा कैमरा लगवाने में समर्थ नहीं है। यह मदरसा चंदे से चलता है अगर शासन कैमरा लगवायेगी तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। परीक्षा केंद्र मदरसा बनेगा तो खुशी होगी।
मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार के प्रधानाचार्य हाफिज नजरे आलम कादरी ने कहा कि शासन कैमरा लगवाए। मदरसा कैमरा लगवाने की हैसियत में नहीं है। हमें कैमरा लगवाने में कोई आपत्ति नहीं है। मदरसा परीक्षा मदरसे में ही हो तो बेहतर है।
मदरसा जामिया रजविया गोला बाजार के प्रधानाचार्य मौलाना सिद्दीक कादरी ने कहा कि अगर परिषद ने निर्णय लिया है कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा हो तो यह बेहतर निर्णय है लेकिन उससे पहले शासन द्वारा अनुदानित मदरसों में कैमरा लगवाया जाये।
मदरसा अरबिया अंजुमन इस्लामिया उनवल के लिपिक शफीउद्दीन ने बताया कि मदरसे में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। यह मदरसा पूर्व में दो बार परीक्षा केंद्र बन चुका है।
मदरसा मकतब बहरूल उलूम बड़गो के प्रधानाचार्य अब्दुल करीम ने विश्वास के साथ कहा कि उनके यहां सेंटर नही बनेगा। मदरसे में ना सीसीटीवी कैमरा है और ना ही बाउंड्री हो सकी है। सरकार अगर कोई इंतजाम करती है तो वह तैयार हैं।
मदरसा जामिया रजविया मेराजुल उलूम चिलमापुर के प्रधानाचार्य मौलाना शौकत अली नूरी ने सरकार की पालिसियों पर नुक्ता चीनी करते हुए कहा कि वह सिर्फ शिक्षकों की तनख्वाह देती है, किसी और तरह का फण्ड नही देती। चंदे से सीसीटीवी कैमरा लगाना आसान नही है, अगर मदरसों को सेंटर नहीँ बनाया जाता तो पहले की व्यवस्था रहेगी, हमें कोई ऐतराज नहीं है।
मदरसा अरबिया शमसुल उलूम सिकरीगंज के प्रधानाचार्य मो. आज़ाद खान ने कहा कि हम सरकार की व्यवस्था का पालन करेंगे। मदरसे में कैमरा नही लगा है, अलबत्ता लगवाने के लिए बातचीत चल रही है।
मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर के प्रधानाचार्य डा. रफीउल्लाह बेग ने कहा कि मदरसे में सीसीटीवी कैमरा नहीं है, अगर सरकार लगवा दे तो बेहतर है। कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी तो संतुष्टि व खुशी मिलेगी। जहां कैमरा लगा हो वहीं परीक्षा हो, इसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है।
–जिले के दस अनुदानित मदरसे
1. मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर गोरखपुर
2. मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ गोरखपुर
3. मदरसा अरबिया शमसुल उलूम सिकरीगंज गोरखपुर
4. मदरसा अनवारुल उलूम गोला बाजार गोरखपुर
5. मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार गोरखपुर
6. मदरसा जामिया रजविया मेराजुल उलूम चिलमापुर गोरखपुर
7. मदरसा अंजुमन इस्लामियां उनवल गोरखपुर
8. मदरसा जामिया रजविया गोला बाजार गोरखपुर
9. मदरसा अरबिया मिस्बाहुल उलूम असौजी बाजार गोरखपुर
10. मदरसा मकतब बहरुल उलूम बड़गो गोरखपुर
–वर्ष 2017 में यह बने थे परीक्षा केंद्र
1. मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर गोरखपुर
2. मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार गोरखपुर
3. मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ गोरखपुर
4. मदरसा अनवारुल उलूम गोला बाजार गोरखपुर
5. मदरसा अरबिया मिस्बाहुल उलूम असौजी बाजार गोरखपुर
6. मदरसा अरबिया शमसुल उलूम सिकरीगंज गोरखपुर
7. रामजतन यादव इंटरमीडिएट कालेज भटहट गोरखपुर