मुजफ्फरनगर में लगभग 65 छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है मामले का खुलासा तब हुआ जब बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई और स्कूल के उन 65 बच्चों को प्रवेश पत्र नहीं मिले जिस वजह से सभी छात्र बोर्ड की परीक्षाएं देने से वंचित रह गए। सभी छात्रों के परिजनों ने आज स्कूल पहुंच कर हंगामा किया और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से कार्रवाई की मांग भी की है।
यह मामला भोपा थाना क्षेत्र के महाराज नगर स्थित सूर्य देव पब्लिक स्कूल का है जहां पर स्कूल प्रबंधन ने क्षेत्र के 65 बच्चों के एडमिशन के नाम पर जमकर पैसा वसूली की बच्चों को 10 वी और 12वीं क्लास में दाखिला देने के नाम पर जबकि स्कूल के पास मान्यता सिर्फ आठवीं क्लास तक की ही है उसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ने बच्चों का भविष्य ताक पर रखते हुए उनका एडमिशन कराने के नाम पर पैसे ऐठ लिए बाकायदा सालों साल पढ़ाई भी चलती रही लेकिन अब जब बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हुई तो मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्चों को परीक्षा देने के लिए प्रमाण पत्र नहीं मिले अब ऐसे में बच्चों का 1 साल बर्बाद हो गया जिसको लेकर छात्रों और उनके परिजनों ने स्कूल में पहुंचकर कार्यवाही की मांग की जिन छात्राओं का भविष्य इस स्कूल की वजह से बर्बाद हुआ उनका रो रो कर बुरा हाल है और सभी छात्र छात्राएं ऐसे फरेब की पाठशाला के ऊपर कार्रवाई करने की मांग कर रही है ताकि दोबारा कभी भविष्य में किसी अन्य छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ ना किया जाये जैसे उनके साथ हुआ है !