You are here
Home > राजनीति > पीएम मोदी ने कांग्रेस की बोलती कर दी बंद

पीएम मोदी ने कांग्रेस की बोलती कर दी बंद

Share This:

लोकसभा में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की नीतियों पर जमकर हमला किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस रोजगार को लेकर परेशान नहीं है बल्कि उसके शासन में बिचौलियों की बल्ले बल्ले थी लेकिन आधार लागू करने से बिचौलियों का रोजगार छिन गया इसलिए कांग्रेस दुखी है. प्रधानमंत्री ने NPA का भी जिक्र किया और कहा कि ये कांग्रेस के नीतियों का नतीजा था और हमारी सरकार ने इसे खत्म करने के लिए कदम उठाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि एनपीए पर कांग्रेस के पाप को जानते हुए भी मैं चुप था लेकिन देश सब जानता है.

उन्होंने कहा कि देश को पता चलना चाहिए कि इसके पीछे पुरानी सरकार का कारोबार है. वही इसके लिए 100 फीसद जिम्मेदार है. पीएम ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने ऐसी बैंकिंग नीतियां बनाईं, जिसमें बैंकों पर दबाव डालकर चहेतों को लोन दिलवाए गए. बैंक, सरकार और बिचौलियो की गठजोड़ से देश लूटा जा रहा था. बैंकों से अरबों-खरबों दे दिया गया. पीएम ने कड़े शब्दों में कहा अगर मुझे सरकार में राजनीति करनी होती तो पहले ही दिन देश के सामने वो सारे तथ्य रख देता लेकिन उस समय मैने ऐसा नहीं किया क्यों कि ऐसा करने से अर्थव्यवस्था डगमगा जाती इसलिए कांग्रेस के पापों को जातने जानते हुए भी मैने देश की भलाई के लिए खुद को मौन रखा और आरोप को झेलता रहा..

Leave a Reply

Top