। देवबंद… देश में गौहत्या को लेकर आए दिन माहौल बिगडने के कारण बन जाते है ,जिसको लेकर देश मे कई हत्याए भी हो चुकी है ।इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए जमियत उलेमाए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग रखी है,जिस पर आज मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि काफी समय बीत गया है पूरे हिंदुस्तान में आसाम में, झारखंड में, राजस्थान में ,यूपी में गाय की वजह से लोगों को खत्म किया जा रहा है । इसमें मुसलमान को भी कत्ल किया गया दलितों को भी मारा गया, पीटा गया ।
मैं यह कहता हूं कि हम अपने मुल्क के लोगो के जज्बात से नहीं खेलना चाहते, लेकिन ऐसी सूरत करनी चाहिए जिससे गाय भी महफूज रहें और हमारे मुल्क के अंदर बसने वाले लोग भी महफूज रहें और उसके लिए एक बेहतरीन सूरत यह है कि कानूनी ऐतबार से गाय को सुरक्षित महसूस कर देना चाहिए , गाय को महफूज या सुरक्षित करने के लिए आप एक कानून बनाइए और वह कानून यह है कि आपने जिस तरह से मोर को और कुछ दूसरे जानवरों को नेशनल जानवर माना है उसी तरह से गाय को भी नेशनल जानवर मानिए ।
इसका नतीजा यह होगा कि गाय भी महफूज रहेगी और आदमी की भी जान महफूज होगी यही बात मैने साल भर पहले भी दिल्ली में कहा था और अभी हमने मुंबई में सभी धर्मगुरु के सामने भी यह बात रखी थी कि आप इसे नेशनल जानवर बनाइए हम आपके साथ हैं।इसको खाने वाला , बेचने वाला , खरीदने वाला , काटने वाला भी मुजरिम होगा , इससे आदमी भी महफूज रहेगा हम तो यह चाहते हैं कि कल की बजाए आज ही गाय इसको नेशनल जानवर घोषित कर दिया जाए