You are here
Home > राज्य > शादी से पहले दूल्हा पहुंचा परीक्षा केंद्र बोला शादी के साथ शिक्षा जरूरी

शादी से पहले दूल्हा पहुंचा परीक्षा केंद्र बोला शादी के साथ शिक्षा जरूरी

Share This:

शामली में सब पढ़े सब बढ़े के नारे को आगे बढ़ाता दूल्हा शादी से पहले पहुंचा परीक्षा देंने और कहा कि शादी के साथ साथ पढ़ाई भी जरूरी है। दुल्हा जब सज-धजकर शादी के जोड़े में प्ररीक्षा सैन्टर पहुंचा तो हर किसी की निगाहें उसे ताज्जुब के साथ देख रही थी.। वहां पर मौजूद अध्यापक और दूसरे लोगों ने उसके जज्बे को तारीफ की.है। उसका साथ देने वाले उसके चाचा की भी लोगों ने खूब तारीफ की है। शामली के मौहल्ला रेलपार निवासी मोहित कुमार एल.एल.बी. की पढाई कर रहा था। शादी के दिन ही परीक्षा पड़ने पर और शादी का प्रोग्राम भी दिन का ही होने पर बहुत चिंता थी। परिजनो ने शादी का प्रोगाम आगे करने को दुल्हन के परिजनो को कहा तो उन्होने हलवाई और बैंकट हाल की बुकिंग के कारण असहमता जताई और शादी उक्त दिनांक में दिन में करने की बात कही। इस पर दूल्हे के पिता कवर भान और परिजनो ने भी उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। लेकिन दूल्हे को पढाई की चिन्ता थी। इसमें दूल्हे के चाचा सूरज चौधरी ने दूल्हे का साथ दिया। और बारात की गाडी को शामली से सहारनपुर के लिए रवाना कर दिया। और खुद दूल्हे को अपने साथ लेकर आने को कहकर गाडी झिंझाना के बलवन्ती देवी इन्टर कालिज ले जाकर दूल्हे से परीक्षा दिलवाई। सबका ध्यान आकर्षित कर रहा दुल्हे की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक थी। परीक्षा देकर दुल्हा खुशी खुशी सहारनपुर शादी के लिए रवाना हो गया। मोहित ने पहले अपनी पढ़ाई को ही प्राथमिकता दी। उसके बाद ही जीवन की नई पारी का आगाज करने की ठानी। दोपहर करीब तीन बजे सहारनपुर पहूँचा जहाँ दुल्हन वैशाली अपने दूल्हे का इन्तजार कर रही थी।

Leave a Reply

Top