You are here
Home > राज्य > प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने किया डीपीओ को संस्पेंड

प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने किया डीपीओ को संस्पेंड

Share This:

गाजीपुर। गाजीपुर प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक आज जिले में थे। जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर कार्यो की समीक्षा कर अधिकारियों की नकेल कसी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओ को लोगों तक पहुचाने के लिए सरकार संकल्पित है। इसमें जो भी अधिकारी लापरवाही बरतने की कोशिश करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। लगभग दो घंटे चली समीक्षा बैठक में अधिकारियों में घबड़ाहट साफ देखी जा रही थी।इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिलापूर्ति, बिजली विभाग, प्रधानमंत्री आवास- शौचलय, नहर, रोडवेज, खनन, आगनबाड़ी, आदि विभागों की बिंदुवार समीक्षा की। गाजीपुर रोडवेज डिपो की समीक्षा के दौरान कहा दो महीने में हर हाल में कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए। जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि नोट कर ले दो महीने बाद आकर डिपो का उद्घाटन करूँगा। बालू खनन की समीक्षा करते हुए कहा कि बालू का दाम हर कीमत पर नीचे लाना है। जिपर सीडीओ ने कहा इसमे दो खनन पट्टे स्वीकृत है बाकी के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आगनबाड़ी केंद्र भवनों की समीक्षा के दौरान कहा कि 15 मार्च तक निर्माणाधीन भवनों को पूरा करने का आदेश दिया। संबंधित अधिकारी ने बताया 196 के सापेक्ष 34 भवन ही बनकर तैयार है। प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने जिला कार्यक्रम अधिकारी अमरनाथ मौर्य को समीक्षा बैठक में उपस्थित न होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश दिया। मंत्री ने संबंधित अधिकारी से पूछा कि डीपीओ समीक्षा बैठक में क्यो नही मौजूद है तो जवाब आया कि डीपीओ साहब लखनऊ डायरेक्टर की मीटिंग में गये है जिस पर मंत्री जी ने डायरेक्टर को लखनऊ फोन किया तो डायरेक्टर ने बताया कि ऐसी कोई भी मीटिंग यहाँ नही बुलाई गई है और ना ही गाजीपुर डीपीओ मौजूद है। इतना सुनकर मंत्री जी का पारा चढ़ गया और उन्होंने तत्काल प्रभाव से डीपीओ का सस्पेंशन ऑर्डर तैयार करने का आदेश दे दिया।

Leave a Reply

Top