गाजीपुर| गाजीपुर की पुलिस को शराब तस्करों के साथ-साथ शराब बरामद करने में बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है| पुलिस कप्तान ने शराब तस्करों को मिडिया के सम्मुख पेश किया |बताया जा रहा है कि क्त्रा क्षेत्राधिकारी भुडकुडा के निकट थानाध्यक्ष नंदगंज व क्राईम ब्रांच टीम को गुरूवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ लोग अपमिश्रित देशी शराब लेकर इनोवा गाड़ी से सहेड़ी क्रासिंग के पास पहुचने वाले है|पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए क्रासिंग के समीप आ रही इनोवा गाड़ी को रोकवाया तो गाड़ी के पिछले सीट से 30 पेटी शराब भरी पाई गयी| कड़ाई से पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि यहा जो शराब अरविन्द यादव के घर पर बनायीं जाती है और अरविन्द के घर से हमेसा वो शराब की सप्प्लाई करते है | पुलिस ने निशानदेही पर डिहिया निवासी अरविन्द यादव के यहाँ से पलास्टिक की शीशियों में भरे अर्थोफिनाल, सहित अन्य केमिकल बरामद कर लिया| मौके वारदात पर 32 पेटी शराब तैयार थी प्रत्येक पेटी में 45 शीशी भरी हुयी अवैध शराब थी| पुलिस कप्तान ने बताया तस्कर खतरनाक केमिकल मिलाकर शराब बनाते थे जो शरीर के बहुत ही खतरनाक थी ये शराब गाजीपुर जिले सहित आस-पास के जिलो में भी सप्लाई की जाती थी| पुलिस ने कुल 3 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की अरविन्द यादव के घर से और सारी बोतलों को पुलिस ने जब्त कर लिया है