You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > झांसी की रानी फिल्म में लक्ष्मीबाई का अंग्रेज से प्यार की कहानाी से ब्राम्हण समाज नराज

झांसी की रानी फिल्म में लक्ष्मीबाई का अंग्रेज से प्यार की कहानाी से ब्राम्हण समाज नराज

Share This:

पद्मावत फिल्म के बाद अब कंगना रनौट की फिल्म मणिकर्णिका;द क्वीन आॅफ झांसी पर विवाद हो सकता है। पद्मावत फिल्म के रिलीज होने के पहले इस फिल्म से राजपूत समुदाय नाराज थे और अभी तक इस फिल्म को लेकर राजपूत समुदाय के बीच नाराजगी बनी हुयी हैं। वही अब रिलीज के पहले कंगना रनौट की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन आॅफ झांसी फिल्म से ब्राम्हण समाज भी नाराज हो सकता हैं। इस फिल्म में जिस प्रकार रानी लक्ष्मीबाई और अंग्रेज का प्यार दिखाया गया है उससे तो यही लगता हैं कि ब्राम्हण समाज भी नाराज हो सकते है। सोमवार को सर्व ब्राम्हण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने जयपुर में कहा कि मणिकर्णिका द क्वीन आॅफ झांसी से हमारा ब्राम्हण समाज नराज हो सकता हैं जिस प्रकार इस फिल्म में झांसी की रानी के तथ्यों से छेड़छाड़ की गयी हैं। वही फिल्म प्रोड्यूसर कमल जैन ने कहा कि उन्होंने यह फिल्म इतिहासकारों और विद्वानों की राय लेकर बनायी गई हैं।

Leave a Reply

Top