You are here
Home > खेल > नही बचा पाईं सिंधू इंडिया ओपन खिताब, बेईवान झांग ने दी फाइनल में मात

नही बचा पाईं सिंधू इंडिया ओपन खिताब, बेईवान झांग ने दी फाइनल में मात

Share This:

बैडमिंटन के महिला वर्ग खिलाड़ी पीवी सिंधू अपना खिताब नही बचा पाई। रविवार को योनेक्स-सनराइज डा0 अखिलेश दास गुप्ता इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल राउंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सिरी फोर्ट स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेले गये फाइनल राउंड में अमेरिका की बैडमिंटन खिलाड़ी बेईवान झांग ने पीवी सिंधु को 21-18, 11-21, 22-20 रनों से हरा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया और ट्राॅफी पर अपना कब्जा जमा लिया।
पीवी सिंधू पहले ही गेम में 5-8 से पीछे चल रही थीं। उन्होंने गेम में वापसी करते हुए 8-8 से बराबर कर लिया और फिर बे्रक में 11-9 की बढ़त ले ली। लेकिन ब्रेक से लौटते ही झांग ने स्कोर 12-12 किया और फिर 14-13 की बढ़त ले ली। सिंधू ने हालांकि 15-15 से बराबरी कर अपने आप को मैच में बनाए रखा। वही झांग ने 16-15 की बढ़त के साथ और स्कोर को कायम रखते हुये पहला गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया।
पीवी सिंधू ने दूसरे गेम में षानदार वापसी करते हुुये झांग को बेहतरीन टक्कर देते हुये 4-2, 2-2 से स्कोर की बढ़त बना ली । इस बढ़त को कायम रखते हुये वह ब्रेक में 11-4 स्कोर के साथ गई। वहीं ब्रेक के बाद झांग ने फिर से वापसी की कोशिश की, लेकिन सिंधू ने चौकस रहते हुये गेम 21-11 से तीसरे राउंड के मैच को अपने नाम कर लिया। वही तीसरे और निर्णांयक में पीवी सिंधू और झांग के बीच कड़ी स्पर्धां देखने को मिली । अमेरिकी खिलाड़ी 9-4 से आगे थी लेकिन वो अपनी इस बढ़त का फायदा नही उठा सकी और ब्रेक में उनकी बढ़त सिर्फ दो अंको तक रह गई। ब्रेक के बाद सिंधु ने वापसी की और 11-11 से स्कोर बराबर कर दिया। यहां से दोनों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। एक समय में इनका स्कोर 20-20 पर बराबर था। वही झांग ने 22-20 से इस गेम के खिताब को अपने नाम कर लिया

Leave a Reply

Top