गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दिव्यांगजनो की मदद के लिए केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पूरी तरह संकल्पित है कोई भी दिव्यांग योजनाओं के लाभ से नहींं बचेगा इसके लिए प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में मेगा कैम्प लगाया जाएगा… सीएम ने कहा कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में केंद्र सरकार की मदद से CRC ( कम्प्लीट रिहैबिलिटेशन सेंटर) खोला जाएगा जो इंसेफेलाइटिस की बीमारी से दिव्यांग हुए बच्चों के लिए मददगार होगा…सीएम ने गोरखपुर में करोड़ों की योजना के तहत 4115 दिव्यांगजनो को सहायता उपकरण वितरित किए उन्होंने कहा कि देश के अंदर बड़े बड़े कैंप केंद्रीय मंत्रालय ने लगाकर दिव्यांगजनो को लाभ पहुँचाया, जो उपेक्षित थे। जिससे जिंदगी भर के बोझ से भी दिव्यांग और उसका परिवार उभर गया है।681 ट्राइसाइकिल, 309 कान की मशीन समेत तमाम उपकरण सीएम ने बाटें