You are here
Home > विदेश समाचार > इतिहास रचने की और है _ ” भीड़ तंत्र के खिलाफ रक्तदान करने की मुहिम “…

इतिहास रचने की और है _ ” भीड़ तंत्र के खिलाफ रक्तदान करने की मुहिम “…

Share This:

   

आसमोहम्मद कैफ़

दिल्ली /उत्तरप्रदेश । 

चलो की चलके सियासी मुकमिरो से कहे
कि हमको जंगे जदल के चलन से नफरत है
जिन्हें लहू के सिवा कोई रंग रास न आये 
हमें ऐसे पैरहन से नफरत है ..

यह लाइने साहिर की है और लहू बोल रहा है मुहीम में जगह जगह पढ़ी जा रही है ,’ लहू बोल रहा है ‘ एक मुहीम का नाम है जिसके जनक भारत में सबसे ज्यादा भीड़ खींचने वाले शायर इमरान प्रतापगढ़ी है ,
देश भर में भीड़ तंत्र  एक ख़ास जाति और धर्म के लोगो के खिलाफ जिस तरह के अत्याचार पर उतारू है उसके विरोध का यह यह एक गांधीवादी तरीका है ,जिस तरह इसका प्रचार है ,इसे गांधीगिरी पार्ट 2 का नाम दिया गया है , इस मुहिम के दौरान हजारो की संख्या में मुसलमान रक्तदान करेंगे इमरान प्रतापगढ़ी कहते है कि जापान में जब कर्मचारी सरकार की नीतियों से असंतुष्ट होते है तो वो हड़ताल नही करते 2 घण्टे ओवरटाइम करते हैं , बस इसलिए हम अपने लोगो के साथ किये जा रहे बुरे बर्ताव का जवाब भलाई से दे रहे है ,6 अगस्त को कुल 32 जिलों में एक साथ मुस्लिम समुदाय के लोग रक्तदान करेंगे , जबकि दिल्ली जंतर मंतर पर इमरान देश की तमाम बड़ी हस्तियो के साथ खुद मौजूद रहेंगे , इमरान कहते है खून देने की हमारी अपनी वजह है हम कह रहे है आप हमारा खून नफरत के दम पर बहाना बंद कीजिये ,हम अपना खून आपको दान कर रहे है यह किसी की जान बचाने के काम आएगा , सेना के काम आएगा ,इमरान नोजवानो में लोकप्रिय है इसलिए तमाम तरह के नोजवान उनके साथ जुड़े है , अनुमान है कि 10 हजार से ज्यादा लोग जंतर मंतर पर पहुंचगे ,इमरान इससे पहले काली पट्टी मुहिम का भी आह्वान कर चुके है ,ईद पर उनकी इस अपील का वैश्विक असर हुआ था , इमरान कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे और उन्हें भी इस मुहिम के बारे में बताया था , दिल्ली के बाद दूसरा सबसे बड़ा कार्यक्रम भोपाल में होने की उम्मीद है जहाँ कांग्रेस लीडर नूरी खान इमरान के सर्मथन में कैम्प लगाकर रक्तदान करा रही है , वैसे इमरान कहते है कि उनके समर्थन में कोई नहीं कुछ कर रहा है जो लोग भी यह सब कर रहे है उनका अंदर एक जवालामुखी है जो भीड़तंत्र की कायरता और समूह बनाकर बेगुनाहों के क़त्ल से पनपा है , इमरान को कई हिन्दू धर्मगुरुओ ने सन्देश भेजा है और उनकी मुहीम की सराहना की है ,जबकि कुछ मुस्लिम धर्मगुरू इससे सहमत नही है , कुछ उलेमा इस मुहीम को गैर इस्लामिक बता रहे है उनका कहना है कि जरुरत पड़ने पर खून दिया जा सकता है मगर राजनीतिक कारणों से आप खून का इस्तेमाल नही कर सकते ,

 


इमरान कहते हैं उनकी कोई राजनैतिक महत्वकांक्षा नही है , किसी उलेमा ने हमारे खिलाफ कोई फतवा नही दिया है कुछ मानसिक रूप से दिवालिया लोग है जो यह सब फैला रहे है , अल्लाह दिलो के हाल जानता है , वैसे इमरान को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है ,गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी भी लोगो से इमरान के आह्वान पर पहुंचने की अपील जारी कर रहे है , बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे है , स्वामी अग्निवेश , कन्हैया और जिग्नेश भी वहां नजर आएंगे ,दिल्ली सरकार को डॉक्टरों की एक टीम भी वहां मौजूद रहेगी ,जंतर मंतर आजकल चर्चा की बड़ी जगह है ,इस बार भी उसी को चुना गया है ,स्वामी अग्निवेश  मौलाना असरारुलहक़ (सांसद), माजिद मेनन (सांसद) , तीस्ता सीतलवाड, जिग्नेश मेवानी, अब्दुल्ला आज़म, फ़हीम अहमद, नफ़ीस अहमद, नदीम जावेद जैसे लोग भी हमारा समर्थन भी जंतर मंतर आ रहे हैं , इमरान एक ऐसे शायर है जिनकी एक ख़ास पहचान है ,यह कार्यक्रम उनकी छवि को भी बेहतर बनाने का काम करेगा , प्रोग्राम को लेकर युवाओ में उत्साह है ।

Leave a Reply

Top